जयपुर। नेशनल एसोसिएशन ऑफ
स्टूडेंटस ऑफ आर्किटेक्चर (नासा) द्वारा डिजाइन प्रतियोगिता का आयोजित देहरादून
में करवाया गया। नासा ने इस वर्ष डिजाइन का थीम ब्रिटिश के प्रसिद्ध आर्किटेक्चर
जाहा हाबिद को रखा गया। निम्स विश्वविद्यालय राजस्थान, जयपुर के निम्स स्कूल ऑफ
आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निम्स
विश्वविद्यालय की तरफ से आर्किटेक्चर विद्यार्थी राहुल शर्मा, वरदान चौधरी, शुभम सचदेवा, ममता कुमावत, विशाल, रजत जांगिड, सक्षम सारस्वत, आस्था शर्मा व सृष्टी
शर्मा विजेता टीम के सदस्य रहे।
नासा द्वारा आयोजित कांउटर
स्ट्राइक कम्प्यूटर गेम प्रतियोगिता में निम्स आर्किटेक्चर छात्र कार्तिक सैनी ने
प्रथम स्थान हासिल किया। निम्स विश्वविद्यालय की दोनों टीम को प्रमाण पत्र व
ट्राफी से नवाजा गया। निम्स विश्वविद्यालय पहुंचने पर विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ.
पंकज सिंह ने बधाई दी।